English
Hindi
English
Tree Plantation Abhiyan 2022
In Odli village, in the second phase of plantation, 375 mango trees were planted, in this way a total of 750 trees were planted in two phases (in which 375 trees are litchi and 375 mango trees). Along with this, the work of boundary wall is also in progress to protect the plants from animals. In fact, the entire Odli family has contributed in this work. But due to the untiring efforts of Shri Dharmanand Bahuguna, Shri Anup Bahuguna, all the teachers of the school family and all the students of the school, this ultimately difficult task has become possible smoothly and on time. For this, we heartily thank all the respected women members of Dungri village family and all the respected women and men from our Odli village family, who made their invaluable contribution in this work and also all those great people who are directly or indirectly involved in this work. are. We also heartily thank respected DM Pauri Saheb, respected Mr. Praveen Bhattji, BDO Pabou Block, all the respected officers of the Horticulture Department, Mr. Balwant Singh Sahuji, Incharge Sachal Dal Chipalghat Horticulture Department, Mr. Mahavir Sihanji Pradhan Gramsabha Dungri, for whose reasons and This work was made possible with cooperation.
Hindi
वृक्षारोपण अभियान 2022
ओडली गांव मे वृक्षारोपण के दूसरे चरण में 375 आम के पेड़ लगाऐ गये इस तरह से दो चरणों में कुल 750 पौधे लगाये गये (जिसमें 375 पेड़ लिची के और 375 पेड़ आम के है)। इसके साथ-साथ पौधों की पशुओं से सुरक्षा के लिये घेर-बाड़ (बाउंड्री) का कार्य भी प्रगती पर है। इस सारे कार्य मे वैसे तो सारे ही ओडली परिवार का योगदान रहा है। लेकिन श्री धर्मानन्द बहुगुणा, श्री अनुप बहुगुणा विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण तथा विद्यालय के सभी विद्यार्थीयों के अथक प्रयासों की वजह से ही यह अन्तयंत कठिन कार्य सुचारू रूप से समय पर संभव हो पाया है। इसके लिए हम डुंगरी गांव परिवार की सभी आदरणीय महिला सदस्यों तथा अपने ओडली गांव परिवार से सभी आदरणीय महिलाऔं एवं पुरूषों जिन्होनें इस कार्य में अपना अमुल्य योगदान दिया तथा उन सभी महानुभाऔं का भी हार्दिक धन्यवाद करते हैं जो इस कार्य में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े रहे। हम आदरणीय DM पौड़ी साहब, आदरणीय श्री प्रवीन भट्टजी, BDO पाबौ ब्लाक, ऊद्यान विभाग के सभी आदरणीय अधिकारीयों का, श्री बलवन्त सिह साहुजी, प्रभारी सचल दल चिपलघाट उद्यान विभाग, श्री महाविर सिहंजी प्रधान ग्रामसभा डूंगरी का भी हार्दिक धन्यवाद करते हैं जिनकी वजह और सहयोग से यह कार्य सम्भव हो पाया।